स्वच्छता सैनिक और जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने वालों पर बरसाए गए फूल

हनुमानगढ़. यहां के जीएस नगर में सोमवार सुबह शहर को स्वच्छ एंव जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने वालों के स्वागत में फूल बरसाए। इस दौरान लोगों ने बालकनी में खड़े लोगर पुष्मवर्षा की। सभापति गणेश राज बंसल और आयुक्त शैलेंद्र गोदारा ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है। महामारी के इस संकट में हनुमानगढ़ को साफ सुथरा रखने के लिए लॉकडाउन में हमारे स्वच्छता सैनिक जी जान से जुटे हुए हैं।


परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षद जनसहयोग से टाउन-जंक्शन में संचालित रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। ताकि कोई भूखा नहीं सोए। आपात स्थिति के लिए परिषद की टीम 24 घंटे तैयार है। उपसभापति अनिल खीचड़ ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन में छतों से दूरी बनाएं रखें। एक दूसरे की छत पर न जाएं। मेडिकल टीम सर्वे कर रही है। इसमें पूरी तरह से सहयोग करें। किसी के भी खांसी बुखार जुकाम है तो तत्काल मेडिकल टीम को सूचना दें।


पार्षद कौर सिंह खोसा ने इसी तरह धैर्य के साथ लॉकडाउन की पालना करने की समझाइश की। जीएस नगर के नागरिकों ने सभापति के समक्ष सड़क और अन्य समस्याएं रखी तो उन्होंने निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।