अपनी ड्यूटी मानकर नागरिक सेवा समिति के सदस्य तैयार कर रहे राहत पैकेट

लूणकरणसर. (रामप्रताप गोदारा)। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में भी लोग जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं। लॉकडाउन में इधर-उधर फंसे मजदूर व गरीब कोई भी भूखा न सोए, इसी उद्देश्य को लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं। जनता भी इन कर्मवीरों को खुलकर आर्थिक सहयोग कर रही है।


 


बीकानेर जिले में लूणकरण कस्बे की नागरिक सेवा समिति के 20 सदस्य अपने जीवन की परवाह किए बिना जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। प्रशासन के निर्देश पर ये लोग यहां के हनुमान मंदिर में राह्त पेकेट तैयार कर रहे हैं। पूर्व उपसरपंच एंव समाजसेवी दिनदयाल मुद्गल ने बताया कि अब तक लगभग 1500 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई है। इस कार्य में कस्बे के लगभग दो दर्जन युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


 


किट में यह सामग्री दी जा रही है


समिति जो किट तैयार कर रही है उसमें पांच किलो आटा, दो किलो प्याज, सात सौ ग्राम दाल, ढाई सौ ग्राम मिर्च, ढाई सौ ग्राम धाणा, सौ ग्राम हल्दी, आधा लीटर तेल व एक डेटोल साबुन दिया जा रहा है।