रंगोली गार्डन सोसायटी ब्लॉक; स्विट्जरलैंड से आया युवक और अमेरिका से लाैटी युवती काेराेना के पॉजिटिव


जयपुर. जयपुर में शुक्रवार काे दाे और काेराेना पाॅजिटिव मरीज सामने आए। पाॅजिटिव मरीजाें में अमेरिका से लाैटी 21 वर्षीय युवती और स्विट्जरलैंड से आए 27 वर्षीय युवक शामिल है। वैशाली नगर के रंगाेली गार्डन साेसायटी निवासी युवती पांच दिन पहले ही साेमवार काे अमेरिका से लाैटी थी। युवती के काेराेना पाॅजिटिव मिलते ही साेसायटी में हड़कंप मच गया। प्रशासन और मेडिकल टीम ने साेसायटी में पहुंचकर फ्यूमीगेट किया। एहतियात के ताैर पर साेसायटी में 15 दिन के लिए बाहरी लाेगाें की एंट्री बैन कर दी है। सभी काे अपने फ्लेट में ही रहने और गाइडलाइन फाॅलाे करने के निर्देश दिए हैं। साेसायटी में 1680 फ्लैट में करीब 1500 परिवार रहते है। वहीं पीड़ित युवक जिले के फागी के निमेड़ा गांव रहने वाला है और स्विट्जरलैंड से दिल्ली हाेता हुआ गुरुवार काे जयपुर पहुंचा था। 
 


सोसायटी में भय...क्योंकि युवती कई लोगों से मिली थी
युवती न्यूयार्क में पीएचडी कर रही है। 16 मार्च काे न्यूयार्क से दिल्ली एयरपाेर्ट आई। एयरपाेर्ट पर स्क्रीनिंग में काेराेना के लक्षण नहीं दिखे। वो रंगाेली गार्डन में अपने भाई के पास आ गई। इस दाैरान युवती सबसे मिली जुली। बुधवार काे उसे बुखार, जुकाम हुआ। तबीयत ठीक नहीं हाेने पर गुरुवार काे एसएमएस पहुंची। उसे एडमिट कर ब्लड सैम्पल भेजे। शुक्रवार सुबह युवती की रिपोर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई।


भाई ने साेसायटी में फाेन कर बताया 
रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद युवती के भाई ने साेसायटी पदाधिकारी को बताया। पदाधिकारियाें ने कलेक्टर डाॅ. जाेगाराम काे जानकारी दी। एक घंंटे में मेडिकल टीम ने साेसायटी में पहुुंचकर फ्यूमीगेट किया। साेसायटी ने गाइडलाइन फाॅलाे करते हुए बाहरी व्यक्तियाें की एंट्री 5 अप्रैल तक बैन कर दी है। मेड, कार सर्वेंट, गार्ड कोई नहीं आएगा।


...और निमेड़ा का युवक दिल्ली से जयपुर आया, तबीयत बिगड़ी तो एसएमएस अस्पताल पहुंचा
फागी के निमेड़ा निवासी पीड़ित 27 वर्षीय युवक स्विट्जरलैंड में एक हाेटल में काम करता था। बुधवार काे युवक स्विट्जरलैंड से दिल्ली पहुंचा वहां से बस में बैठकर जयपुर पहुंचने के दाैरान रास्ते में ही तबीयत खराब हाेने लगी। जयपुर उतरते ही युवक सीधे एसएमएस अस्पताल पहुंच गया। जहां डाॅक्टराें ने लक्षण नजर आने पर सैम्पल भेजे ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिली। एहतियात के ताैर पर मेडिकल टीम युवक के घर पर पहुंचीं और आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए।